IIFL PERSONAL LOAN कैसे ले घर बैठे: IIFL LOAN REVIEW
IIFL PERSONAL LOAN लेने की सोच रहे है तो तो आपको इस लोन एप्स के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए क्योंकि अक्सर जब हमें पैसे की जरूरत होती है तब हम बहुत सारी चीजें नहीं देखते हैं जैसे कि लोन का ब्याज कितना है प्रोसेसिंग फीस कितनी है और कोई हिडेन चार्जेस तो नहीं है इस तरह के बहुत सारे सवाल मन में होते हैं लेकिन लोन लेने की जल्दी में हम अक्सर इनको अनदेखा कर देते हैं इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको डिटेल से सारी चीजें सबसे पहले बताएंगे और आपको बताएंगे कि आप कितना लोन लेते हो तो कितना आपको ब्याज चुकाना पड़ेगा
IIFL Personal loan, लोन दोस्तों भारत का सबसे ज्यादा लोन देने वाली कंपनी है देखते ही देखते प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा के डाउनलोड हो चुके हैं और 3.9 स्टार की रेटिंग भी मिली है
IIFL Personal loan Basic Features
- आप इस लोन एप से दोस्तों 5000 से 100000 तक का लोन ले सकते हैं वह भी घर बैठे
- इसकी प्रोसेस पूरी तरीके से ऑनलाइन है
- इस लोन एप्स की ब्याज दर की बात करें तो आपको कम से कम 22 परसेंट सालाना ब्याज दर और ज्यादा से ज्यादा 5% सालाना ब्याज दर लग सकता है
- IIFL LOAN के प्रोसेसिंग फीस की बात की जाए तो 2% से 4% पर्सेंट लोन अमाउंट की लगती है
- IIFL PERSONAL LOAN में आपको यहां पर कम से कम जो लोन अवधि है वह 3 महीने की और ज्यादा से ज्यादा लोन अवधि जो है 12 महीने की मिल जाती है
- इस लोन एप्स में लोन अप्रूव होने के 24 घंटे के अंदर ही लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है
IIFL LOAN TYPES : PERSONAL LOANS
- IIFL LOAN APP से गोल्ड लोन भी मिल सकता है
- IIFL LOAN APP से होम लोन भी आसानी से मिल जाता है
- IIFL से आप अपने बिजनेस के लिए भी लोन ले सकते है
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप पर्सनल लोन भी आसानी से ले सकते है
- IIFL लोन ऐप से रेफर करके भी पैसे कमा सकते है
IIFL LOAN APP REVIEW :Good Or Bad
दोस्तों यहां पर बात करें अगर के यह लो नया एप्स अच्छी है या बुरी है तो इसके लिए यहां पर मैं आपको यहां पर बताना चाहूंगा कि कोई भी लोन एप्स होगी जो प्ले स्टोर पर मौजूद है वह अपना ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहती है और लेकिन यहां पर लोगों के लिए भी एक लोन का सरल माध्यम प्रदान करती है जिससे कि आप घर बैठे 24 घंटे के अंदर पैसे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हो आप जानते हो
जो बैंक की जो प्रोसेस है लोन की वह बहुत ज्यादा दिक्कत भरी होती है बहुत सारे डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं आपसे सैलरी स्लिप बैंक स्टेटमेंट उसमें भी आपका लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है ऐसे में ऑनलाइन लोन एप्स आती हैं दोस्तों जो आपको थोड़ा ब्याज ज्यादा लेती है लेकिन आपको लोन आसानी से देती हैं इसी तरह की ये IIFL loan app है जो आपको लोन देती है एक बड़ी कंपनी भारत की जो कि आपको लोन प्रदान करती है इसके लिए आपका थोड़ा सा भी सिबिल स्कोर अच्छा है और थोड़ा बहुत भी आप कुछ काम करते हो अर्निंग करते कहीं से तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है