HDFC BANK SE PERSONAL LOAN KAISE LE :ऐसे मुझे मिला

हैलो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको HDFC BANK SE PERSONAL LOAN KAISE LE के बारे में बताएंगे । साथ में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी की कैसे अप्लाई करना है कितना ब्याज दर है हर प्रकार की जानकारी आज के इस पोस्ट में दी जाएगी एचडीएफसी बैंक को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा ।HDFC BANK इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में एक है जिससे लोन और क्रेडिट कार्ड लेना बहुत ही आसान है बड़े से बड़ा लोन ये चुटकियों में दे सकते है।

क्यों HDFC Bank se loan lena आसान है ?

HDFC PERSONAL LOAN आपको सरकारी बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से थोड़ा सा महंगा पड़ सकता है क्युकी ये HDFC BANK SE PERSONAL LOAN KAISE LE आप को एसबीआई की तुलना में जल्दी मिल जाता है । इसकी खासियत ये भी है की अगर आप इस बैंक के ग्राहक नही है फिर आप इससे लोन ले सकते है लेकिन अगर आप का पहले से HDFC BANK में अकाउंट है तो आपके लिए वो सोने में सुहागा होगा।क्युकी आपके उसी अकाउंट में लोन के पैसे डाल दिए जायेगा।

HDFC BANK SE PERSONAL LOAN KAISE LE : PROCESS क्या है?

दोस्ती एक बात मैं आपसे एक दोस्त के तौर पर कहना चाहूगा जितना लोन हो सके टालो क्योंकि लोन लिया हुआ इंसान एक मानसिक रूप से गुलाम होता हैं अगर उसको फाइनेंशियल समझ नही है तो अगर मैं आपको बताना चाहूंगा और जरूरत हो तो पहले सरकारी बैंक से कोशिश करे क्योंकि प्राइवेट बैंक की रिकवरी प्रोसेस हार्ड होती है ।अगर आप लोन ईएमआई देने में लेट करते हो तो आपको कुछ दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है। चलिए स्टेप वाइस जानते है HDFC BANK SE PERSONAL LOAN लेने की प्रोसेस अगर आपको कोई खास चीज ही देखनी है तो टेबल आफ कंटेंट के द्वारा उस स्टेप तक पहुंच सकते है।

Hdfc bank se PERSONAL LOAN KAISE LE
HDFC PERSONAL LOAN

HDFC PERSONAL LOAN की ELIGIBILITY CRITERIA जानें

HDFC PERSONAL LOAN सभी को मिलता है चाहे आपको सैलरी मिलती हो या फिर आप एक सेल्फ एंप्लॉयड हो अगर आप पहले से HDFC बैंक के यूजर हो तो आपको नेटबैंकिंग के द्वारा लॉगिन करना होगा उसके बाद प्री अप्रूव्ड वाले भाग में जा कर चेक करना होगा अगर आप एलिजिबल होगे तो ऑफर दिख जायेगा,अब बात करे अगर आप HDFC बैंक के यूजर नहीं हो तो इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान है

  • आप एक प्राइवेट कम्पनी ,या पब्लिक कम्पनी में कार्यरत हो
  • कम से कम आप 2 साल से काम में हो और अभी जिस कम्पनी में हो उसमे कम से कम 1 साल हो गया हो
  • आपकी उम्र 21 साल से 60 साल तक के बीच में होने चाहिए
  • अगर आप HDFC बैंक के यूजर हो तो कम से कम आपकी मंथली इनकम 25000 होनी चाहिए लेकिन अगर आप एचडीएफसी के यूजर नहीं हो तो आपकी मंथली सैलरी 50,000 होनी चाहिए ।
  • अगर आपके पास ऊपर दी गई सारी चीजे है तो वेबसाइट में जा कर अप्लाई ऑनलाइन में क्लिक करें

HDFC PERSONAL LOAN के कुछ खास लाभ

  1. EMI इनकी 1829/लाख से शुरू होती है
  2. 40 लाख तक का लोन ले सकते है आप
  3. 4 घंटे में आपके अकाउंट में डाल देते है
  4. कम से कम पेपरवर्क में लोन मिलता है

HDFC PERSONAL LOAN के लिए जरूरी दस्तावेज

  • अगर आप पहले से HDFC बैंक के एक यूजर हो तो आपको किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स देने की जरूरत नहीं है
  • लेकिन अगर आप HDFC Bank के यूजर नही हो तो HDFC PERSONAL LOAN लेने के लिए निम्न दस्तावेज की जरूरत होगी
  1. पहचान पत्र ( ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/आधार कार्ड/पासपोर्ट की कॉपी)
  2. एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/आधार कार्ड/कॉपी पासपोर्ट का)
  3. 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट (6 महीने की पासबुक)
  4. Latest 2 महीने की सैलरी स्लिप

HDFC PERSONAL LOAN की ब्याज दर और चार्जेस जानें

  1. ब्याजदर 10.75 % से 21.30%
  2. प्रोसेसिंग फीस 2.50% तक लग सकता है लोन अमाउंट का
  3. 12 EMI के पहले तक आप पूरा या अधूरा पेमेंट नही कर सकते
  4. एक financial Year मे केवल 1 बार कर सकते है pre payment वो भी केवल 25% और पूरे लोन की समयावधि में 2 बार
  5. Overdue ब्याज 2% ईएमआई का लगेगा हर महीने

भारत की टॉप 5 लोन कंपनी से लोन लेने के लिए क्लिक करें