Paytm Instant Personal Loan सिर्फ 2 मिनट मे बिना पेपरवर्क के
हेलो दोस्तो आज के समय में सायद ही कोई होगा जो पेटीएम ऐप उपयोग न करता हो या उसके बारे में न जानता हो आज हर कही पेटीएम का उपयोग होता है चाहे कोई रिचार्ज करना हो चाहे किसी के बिल का भुगतान करना हो या फिर कोई शॉपिंग करना हो सिर्फ यही तक नहीं पेटीएम ने अब अपना पेटीएम बैंक तक शुरू कर दिया है ।जिससे आप घर बैठे अपना अकाउंट खोल सकते है सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से ये आपको क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देता है लेकिन आज इस पोस्ट को लिखने का उददेश कुछ दूसरा है आज के इस पोस्ट में हम आपको Paytm Instant Personal Loan के बारेेेेे मे बताएंगे ।
1.Paytm Instant Personal Loan लोन कौन ले सकता है।
- Paytm Instant Personal loan के लिए आप पेटीएम यूजर होने चाहिए
- आपकी केवाईसी होनी चाहिए
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- आपको लोन लेने से पहले पेटीएम में अपना सिबिल स्कोर देखना पड़ेगा उसके बाद पेटीएम लोन का पॉपअप आएगा
- इनकम की जानकारी लगेगी बस
- आपकी उम्र 25 साल से 60 साल तक के बीच में होना चाहिए
- बैंक अकाउंट नंबर और साथ में आप अपना लोन अपने इच्छा अनुसार बदल सकते है ।
2.Paytm Instant Personal Loan: लोन अमाउंट और समयावधि
- Paytm Instant Personal loan कम से कम 10,000₹ और अधिक से अधिक 2,00,000₹ तक देता है।
- Paytm Instant personal loan की समयावधि 18 महीने से 36 महीने है
3. Paytm Instant Personal Loan मे कौन कौन सी फीस है ,क्या कोई hidden fee है
- प्रोसेसिंग फीस + जीएसटी लगेगा
- लेट पेमेंट फीस अगर ईएमआई देने में देरी करते हो तो
- बाउंस चार्ज अगर बैंक से ऑटो डेबिट failed होता है तो
- ब्याज की बात करें तो वो आपको लोन डिटेल्स डालने के बाद दिखेगा
Paytm Instant Personal loan की NBFC कौन है? क्या पेटीएम खुद लोन देता है?
- सबसे पहले तो आपको बता दू वैसे पेटीएम तो एक बैंक भी लेकिन आपको जो पेटीएम से लोन मिलता है वो paytm नही देता बल्कि पेटीएम बहुत सारे एनबीएफसी के साथ पार्टनर है ये पार्टनर बैंक और एनबीएफसी ही पेटीएम यूजर को लोन देती है । आपको किस पार्टनर से लोन मिलता है इसका पता आपको लोन अप्लाई करने के बाद ही पता लगेगा और साथ ही साथ में sanction letter भी दिया जायेगा ।
क्या होगा अगर आप Paytm Instant Personal Loan का लोन नहीं चुका पाते हो तो ?
- पेटीएम Lender की तरफ से आपके पैसे की डिमांड करेगा अगर फिर भी नही कर पाते पेमेंट तो लीगल एक्शन भी लिया जाएगा
- Paytm आपसे अलग से चार्ज करेगा पेनल्टी और भी चार्ज जिससे आपका लोन अमाउंट और भी ज्यादा बड़ जायेगा
- आपको पेटीएम की तरफ से भविष्य में मिलने वाले सभी लोन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा
- आपके सिबिल स्कोर को डाउन कर दिया जाएगा