UniCards Vs Slice Cards Vs One Cards : कौन है बेहतर
आज के पोस्ट में हम भारत में सबसे तेजी से चलने वाले इन क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जानेंग न सिर्फ जानेंगे बल्कि हम आज इनकी तुलना भी करेंगे की किस कार्ड्स में कितना रिवार्ड्स मिलता है और कौन सा कार्ड्स आपको आसानी से मिल सकता है और इन कार्ड्स को लेने की क्या योग्यता है तो आज हम UniCards one third credit card के बारे में जानेंगे जिसमे आप किसी भी पेमेंट को 3 हिस्सो में बाट सकते है और Slice Credit card के बारे में जानेंगे जिसमे आप काफी अच्छे रिवार्ड्स पा सकते है हर successful Payments के बाद और इसी के साथ onecards credit card के बारे में भी जानेंगे
Table of Contents
Unicards 1/3rd Card : Uni Credit Card
- Uni cards के द्वारा आप किसी भी खर्चे को 3 पार्ट में करके पेमेंट कर सकते है और आने वाले समय में Unicards credit card से ऐप 6 और 12 महीनो में भी बदल सकते है
- Unicards में आपको 1% रिवार्ड्स मिलता है।
- Unicards पूरे भारत 99% हिस्सो और भारत के बाहर भी काम करता है
- यूनिकार्ड्स अगर गलती से आपके बिना बताया कोई चार्ज करता है तो उसका सारा पैसा गारंटी के साथ वापस करेगा
- Unicards आपको हर बिलिंग cycle में आपको रिमांइडर भेजता है
UniCards क्रेडिट कार्ड : Uni Card Charges
- Uni cards की Annual Fee बिल्कुल फ्री है
- UNI CARDS की कोई भी JOINING FEE नही है
- unicards minimum amount due की बात करे तो ये 7.5% है टोटल due का
- unicards carry forward fee upto 5.5%
- No interest charge on late payments
- ये सारे चार्जेस को देख के लगता है uni cards Best है सिबिल स्कोर सुधारने के लिए
Unicards kaise banaye ?
- Uni cards me apply karne के लिए सबसे पहले आपको कुछ डिटेल्स डाल के अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी
- दूसरा step आपको kyc करनी होगी जो की पूरी तरह से पेपरलेस है
- ये कार्ड्स आपको इंस्टेंट मिल जायेगा ऐप में कुछ दिनों में ऑफलाइन भी आपके एड्रेस में मिल जायेगा
Slice :Credit card challenger
- Slice Cards में आपको 2% का कैशबैक मिलता है
- Slice Cards आपको 2हजार से 10लाख तक की लिमिट मिल सकती है जिससे आप अपने क्रेडिट स्कोर बेहतर कर सकते है
- Slice Cards Visa के द्वारा powered है
- किसी भी पेमेंट को slice cards के द्वारा 3 महीनो में बिना किसी चार्ज के खतम कर सकते है
- इस slice cards को लेने के लिए किसी तरह के सिबिल स्कोर की जरूरत नहीं है
Slice Cards Charges : जानें
- Slice Card आपसे कोई joining Fee नही लेता
- Slice Cards में कोई annual fee नही है
- स्लाइस कार्ड्स रिप्लेसमेंट के 500₹ लगते है
- कार्ड्स एक्टीवशन चार्ज भी जीरो है
- Cash Withdrawal Atm से करेंगे तो 50₹ लगेगा
- Atm Transaction charge other than cash withdrawal is 25₹
Slice cards kaise banaye ?
- Slice Card के लिए अप्लाई करने के लिए ऐप डाउनलोड करें
- Slice app में कुछ डिटेल्स डाल के अपनी Eligibility Check करे
- Paperless KYC Complete करके एक सेल्फी ले
- Slice Cards को एक्टिवेट करें
- कुछ ही क्लिक पे आपका slice cards ready हो चुका है
One Cards : Basic Features
- इसमें आपको मेटल क्रेडिट कार्ड भी मिल सकता है
- इसमें आपको बिना सिबिल स्कोर के ही क्रेडिट कार्ड में जाता है अगर इसमें आप फिक्स्ड डिपॉजिट कराते है
- One Cards आपको 110% FD का देता है जो की कोई और नहीं देता है
- One Cards से आप 7% का FD इंटरेस्ट भी कमा सकते है
- ONECARDS मे किसी भी पेमेंट को 3 हिस्सो में कर सकते है बिना। किसी अतिरिक्त शुल्क के
- onecards में आपको 5 गुने तक रिवार्ड्स मिल सकते है
- Onecards के पार्टनर की बात करे तो IDFC FIRST BANK है एंड fpl टेक्नोलॉजी हैं
Onecards Charges : जानें
- No joining Fee
- No annual membership Fees
- Forex Markup Fee 1%
- Cash advance Fee 3.5%
- Overlimit Fees 2.5%
- late payment charge 2.5% max 1000₹
One Cards Kaise banwaye ?
- यहां क्लिक करके ऐप इंस्टॉल करे
- बेसिक डिटेल्स डाल के अपनी kyc Complete करे
- आधार लिंक मोबाइल नंबर डाल के फाइनल स्टेप कंप्लीट करे
- एक सेल्फी दे और कार्ड्स एक्टिवेट करे
- अपना पासवर्ड और बॉइमेट्रिक लगाए