What is Insurance Policy Demat Account in Hindi जानें पूरी जानकारी

  • दिसंबर के बाद डीमैट खाते में ही आएगी बीमा पॉलिसी ये नियम Health insurance , Vehicle insurance ,life insurance सभी पे लागू होगा दिसंबर महीने से तो सब जानें इसके बारे में
  • जैसा कि हम अक्सर बीमा पॉलिसी को दस्तावेज के रूप में संभाल के रखते है रसीद के रूप में लेकिन अब इस झंझट से आपको छुटकारा मिलने वाला है
  • क्योंकि दिसंबर के बाद से जितनी भी पॉलिसी आयेगी वो डीमैट अकाउंट में आयेगी डिजिटल रूप में IRDAI ने इसकी मंजूरी भी दे दी है
Insurance policy demat
insurance policy demat

तो पुरानी insurance policy का क्या होगा ? Insurance policy demat

  • पुरानी 12 महीनो की सभी पॉलिसी को भी अगले 12 महीने में डीमैट में रखा जायेगा बीमा नियामक कंपनी irdai ने इसकी मंजूरी दे दी हैं
  • दोस्तो iradi ने बीमा कंपनी के निवेशकों के साथ मिलके ये फैसला लिया है वर्तमान समय में 50 करोड़ से ज्यादा पॉलिसी है जिनको दस्तावेज के रूप में रखने में कई दिक्कतें आती है और आज के इस दौर में जहा हर जगह डिजिटल हो रहा है तो IRDAI ने भी ये फैसला लिया है की हम भी अब सभी बीमा पॉलिसी को डीमैट में डालते है
  • इससे आप हर चीज ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे कागज़ी झंझट अब पूरी तरह से खत्म हो जाएगी

Benifits of Insurance Policy Demat Account

  • इसका सबसे फायदा यही होगी की आपको कोई कागज़ी झंझट नहीं लेनी घर बैठे हर एक चीज मोबाइल से प्राप्त कर सकते है और अगर आपको नही पता की डीमैट अकाउंट क्या होता है ? तो ये एक ऐसा अकाउंट होता है जिसके द्वारा आप शेयर मार्केट ट्रेडिंग या निवेश करते है इसको खोलना बिलकुल फ्री होता है आपको भी ट्रेडिंग अकाउंट या डीमैट अकाउंट फ्री में खोलना है बिना एक रुपए लगाए तो मैं आपको लिंक दे रहा हु
  • 5 paisa demat account फ्री में खोले और पाए 2000₹ के गिफ्ट वाउचर
  • Groww ऐप में फ्री खाता
  • Upstox Demat Account फ्री है
  • Et money डीमैट खाता है
  • icici direct demat account free

इंश्योरेंस पॉलिसी डीमैट अकाउंट कैसे खोलें सीखे वीडियो को देखकर

इंश्योरेंस पॉलिसी डीमैट में खाता खोले